Monday, September 22

कांग्रेस में बगावत? सहयोगी पार्टियां आई खुल कर सामने, देवड़ा बोल राहुल के खिलाफ

Rahul Gandhiनईदिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही राहुल गांधी और उनकी कोर टीम सवालों के घेरे में है। हालांकि, अभी तक राहुल प्रत्यक्ष हमले से बचे हुए थे और उनकी टीम को ही निशाना बनाया जा रहा था। लेकिन अब कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां और पूर्व मंत्री सीधे तौर पर राहुल की आलोचना कर रहे हैं।

देवड़ा ने किया पहला खुला हमला:राहुल गांधी की टीम पर हमला करते हुए पूर्व मं9ी मिलिंद देवड़ा का कहना है कि राहुल के सलाहकार गलत थे और उन्होंने जिसको सलाह दी, वह भी गलत साबित हुए। देवड़ा ने कहा कि राहुल के सलाहकार जमीनी हकीकत को समझने में नाकाम रहे और उन्हें चुनावी राजनीति की समझ नहीं थी।
सिंधिया ने भी खड़े किए सवाल
मध्यप्रदेश की गुना सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस की हार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की मार्केंटिंग अच्छी नहीं रही और कई फैसले गलत साबित हुए।
कांग्रेस की करारी हाल से राज्यों में भी उसके लिए मुसीबतें बढ़ रही हैं। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई गुरूवार को इस्तीफा देने वाले ळें। राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी को लगातार तीन बार जीत दिलाने वाले गोगोई के लिखाफ पार्टी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी में उनके विरोधी हेमंत विस्वास शर्मा ने सोनिया गांधी को एक ऐसा पत्र भेजा है पर राज्य में कांग्रेस के 70 में से 45 विधायकों का हस्ताक्षर है। इस पत्र में उन्होंने गोगोई के नेतृत्व पर अविश्वास जताया है और उचित कदम, उठाने की मांग की है। पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शर्मा की नजर राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने पर है। उधर, गोगोई के पक्ष में जो विधायक हैं उनका भी मानना है कि स्थिति अब काफी खराब हो चुकी है और मामला हाल से निकल चुका है। कांग्रेस कमिटी से जुड़े एक कार्यकर्ता ने कहा, गोगोई के लिए हालात काफी खराब हैं। पार्टी आलाकमान में उनके प्रति कई लोगों की सहानुभूति है, लेकिन ऐसा मालूम होता है कि वह असम के विधायकों का समर्थन खो चुके हैं। एक-दो दिन में उनकी किस्मत को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा।