Monday, September 22

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के डर से पाकिस्तान खौंप में

 

8014_pak

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के आम चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के उम्मदीवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हांसिल की है। बीजेपी ने अकेले पूरे देश में 282 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से ज्यारा हैं। कांग्रेस पार्टी मात्र 44 सीटें ही हांसिल कर पाई। दुनियाभर सहित पाकिस्तान ने भी भारतीय लोकतंत्र के नतीजों पर टकटकी बना रखी थी। इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगिट बाल्टिस्तान के लोगों की नजरें भी इन नतीजों पर टिकी हुई थीं।
नरेंद्र मोदी की सरकार बनने की संभावना देखते हुए पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तानी नवाज शरीफ की पार्टी के एक कार्यकर्ता अखुनजादा ने बताया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सियाचिन इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों को कारिगल युद्ध याद है, जिसमें हजारों सैनिकों की जान गई थीं। अखुनजादा ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि दुबारा ऐसा विवाद ना हो। गिलगिट क्षेत्र के दिआमेर में रहने वाले 30 वर्षीय शहबुद्दीन के मुताबिक उन्हें लगता नहीं कि मोदी पाकिस्तान के मुस्लिमों के लिए कुछ अच्छा करेंगे।
हिंदू राष्ट्रवादी नेता नरेंद्र माीद का भारत में उदय हुआ है। वे भारत के सबसे शक्तिशाली पद पर बैठेंगे। मोदी ने अपने चुनावी कैम्पेन में मतदाताओं को नई आशा और अर्थव्यवस्था में सुधार देने की बात कही थी। बीजेपी के दस साल का इंतजार अब खत्म हो गया। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इसे जनता की जीत बताया है और अच्छे दिन आने की बात कही है। भारतीय चुनावों में बीते 30 सालों में पहली बार किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है।