रायपुर.छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में CRPF के 9 जवान शहीद हो गए। घटना सुकमा जिले के किस्तारम इलाके की है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शहीद हुए सभी जवान CRPF की 212वीं बटालियन के थे। बता दें कि नक्सली पहले भी सुरक्षा बलों के काफिलों को आईईडी ब्लास्ट का निशाना बनाते रहे हैं।
