
Betwaanchal news
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस की छत पर परीक्षार्थी बैठे हुए थे जो वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। बस में 115 यात्री सवार थे और काफी संख्या में लोग छत पर बैठे थे। घायलों में अधिकतर बूंदी में आयोजित वनपाल भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे। बस बूंदी से जयपुर जा रही थी। करीब ढाई बजे बस देवली से रवाना होकर जयपुर जा रही थी। पौने 3 बजे धांधोली गांव से आगे अनियंत्रित होकर बस राजमार्ग के पास 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस कोटा डीपो की थी। देवली थाना क्षेत्र में अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना स्थल पर मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक उदयलाल ने बताया कि कोटा से जयपुर आ रही बस देवली के पास धूनी गांव में असंतुलित होकर पलट गई। घायलों को देवली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रुप से घायलों 17 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह में रैफर किया गया है।हादसे के बाद ड्राइवर तेजपाल, कंडक्टर उदयसिंह को निलंबित कर दिया गया है। हादसे में मारे गए यात्रियों में रणजीत सिंह (23), विनाेद कुमार (25), बल्लूराम (32), बद्रीनारायण, अर्जुनलाल और नरेन्द्र कुमार हैं। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रु. की सहायता दी गई है।
