Sunday, November 9

ज़हीर खान ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास —पर IPL खेलते रहेंगे

jahir-khan_1444886500

नई दिल्ली. इंडियन फास्ट बॉलर जहीर खान गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे। इसकी जानकारी आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के एक ट्वीट से मिली है। शुक्ला ने ट्वीट किया है,” जहीर खान ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारयमेंट ले रहे हैं। भविष्य के लिए उन्हें बेस्ट विशेज।” शुक्ला ने उम्मीद जताई है कि जहीर आईपीएल में खेलते रहेंगे