Wednesday, September 24

जलजीवन मिशन के युवा ठेकेदार ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र। सांगली जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। वालवा तालुका के तांदुलवाडी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवा ठेकेदार हर्षल पाटिल ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि हर्षल मानसिक तनाव में थे। जल जीवन मिशन योजना के तहत किए गए कार्यों का लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलने में उन्हें देरी हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, हर्षल पाटिल ने यह ठेका कार्य स्थानीय साहूकार से कर्ज लेकर पूरा किया था। उन पर आर्थिक संकट मंडराने लगा। इसके चलते बुधवार को उन्होंने अपने ही खेत में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। यह खबर सामने आने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। घटना के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील ने सरकार पर कटाक्ष किया है।