Wednesday, September 24

406 करोड़ की इकाइयों का सीएम करेंगे भूमि पूजन, एमपी का नया टेक्सटाइल व फार्मा हब बनेगा जिला

मध्य प्रदेश। सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की पहल करते हुए राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले अचारपुरा इलाके में टेक्सटाइल और फार्मा हब विकसित करने जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत 31.21 हेक्टेयर भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन 406 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का उद्देश्य निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। वहीं, अब अचारपुरा को मध्य प्रदेश के ही धार जिले के पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। भविष्य में यहां 800 करोड़ रुपए तक के निवेश की संभावना है, जिससे 1000 से अधिक युवाओं तो रोजगार मिलने की संभावना है। इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का उद्देश्य निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। वहीं, अब अचारपुरा को मध्य प्रदेश के ही धार जिले के पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। भविष्य में यहां 800 करोड़ रुपए तक के निवेश की संभावना है, जिससे 1000 से अधिक युवाओं तो रोजगार मिलने की संभावना है। इस औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने का उद्देश्य निवेश को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। वहीं, अब अचारपुरा को मध्य प्रदेश के ही धार जिले के पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। भविष्य में यहां 800 करोड़ रुपए तक के निवेश की संभावना है, जिससे 1000 से अधिक युवाओं को तो रोजगार मिलने की संभावना है। युवाओ को रोजगार मिलने से बेरोजगारी की समस्या कुछ काम हो सकेगी। जिससे व्यक्तियों के जीवन में सुधार होगा।