Tuesday, September 23

अब बन रहा प्रदेश में A I और डाटा सेंटर की इकाई के अलावा कई उद्योग स्थापित करने दुबई, सिंगापुर जैसा माहौल

मध्यप्रदेश। अब मध्यप्रदेश में A I और डाटा सेंटर की इकाई के अलावा अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए सिंगापुर और दुबई जैसा माहौल बन रहा है। इस दौर में मुख्यमंत्री के जाने के फायदे के बारे में उन्होंने बताया की हमारी राज्य सरकार की जो पॉलिसी है की 100 करोड़ के निवेश पर एक सीमा तक सुविधा दी जा सकती है लेकिन यदि कोई निवेशक 500 करोड़ लगाना चाहता है तो उसको मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक सब कमेटी और ज्यादा छूट और लाभ सकती है। जैसे बिजली का उन्हें कनेक्शन लेना है लेकिन फैक्ट्री दो साल बाद बनकर काम करना चालू करेगी , तो निवेशक को हमने बताया की वे नॉमिनल य एवरेज बिल दो साल बाद देना प्रारंभ करें ऐसी सुविधा उन्हें हम नीति से हटकर देने के लिए एग्री हैं। यह बात मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में स्टेट हेंगर पर मीडिया से संवाद के दौरान कही। मुख्यमंत्री से जब सवाल किया की आपका इस यात्रा में फोकस A I और डाटा सेंटर को लेकर रहा है। हाल ही में माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महापरिषद की बैठक में भी A I के उपयोग पर भी जोर दिया था। दुबई और स्पेन की यात्रा के दौरान A I और डाटा सेंटर के निवेशकों को राज्य सरकार की नीति के अलावा क्या स्पेशल ऑफर दिया है के उत्तर में कही। उन्हों