राष्ट्रीय। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजान के पहले चरण में 8,700 लोगों ने ज्वाइन किया। केंद्र ने सोमवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना के पहले चरण में उन्हें 1,81,000 उम्मीदवारों से कुल 6,21,000 आवेदन मिले थे। हालांकि इनमें से सिर्फ 82,000 लोगों को इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया था और उनमें से केवल 28,000 लोगों ने ही यह ऑफर स्वीकार किया था। लेकिन इन 28,000 लोगों में से भी सिर्फ 8,700 ने यह इंटर्नशिप ज्वाइन की है।
पांच सालों में 1 करोड़ इंटर्नशिप
इस योजना के तहत अब तक सबसे ज्याद 58% इंटर्नशिप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सरकारी कंपनियों) में दी गई है। इसमें 9,453 में से 5,525 इंटर्नशिप दी गई है। इसमें से, तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने 841, एनटीपीसी लिमिटेड ने 685 और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 344 इंटर्नशिप दी है। बाकी बची हुई 3,928 इंटर्नशिप निजी कंपनियों द्वारा प्रदान की गईं। बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में कुल 1,581 इंटर्नशिप में से, एचडीएफसी बैंक ने 490 इंटर्नशिप प्रदान की है। इसके अलावा अडानी ग्रुप में 66 , रिलायंस में 104 इंटर्नशिप, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 96 और टीसीएस में 73 इंटर्नशिप दी गई है।