Tuesday, September 23

पीएम इंटर्नशिप योजना के पहले चरण में 82,000 को मिला ऑफर पर सिर्फ 8,700 लोगों ने ही किया ज्वाइन

राष्ट्रीय। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजान के पहले चरण में 8,700 लोगों ने ज्वाइन किया। केंद्र ने सोमवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना के पहले चरण में उन्हें 1,81,000 उम्मीदवारों से कुल 6,21,000 आवेदन मिले थे। हालांकि इनमें से सिर्फ 82,000 लोगों को इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया था और उनमें से केवल 28,000 लोगों ने ही यह ऑफर स्वीकार किया था। लेकिन इन 28,000 लोगों में से भी सिर्फ 8,700 ने यह इंटर्नशिप ज्वाइन की है।

21 से 24 साल के युवाओं को मिलेगा लाभ
यह योजना उन 21 से 24 साल के युवाओं के लिए लॉन्च की गई है, जो अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके है और उनके पास कोई डिप्लोमा या डिग्री है, लेकिन वह अभी तक कोई फुल-टाइम नौकरी नहीं कर रहे है और न ही उन्होंने किसी आगे की पढ़ाई में दाखिला लिया है। 2024-25 के बजय में इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। लेकिन संशोधित अनुमान में इसे बदल कर 380 करोड़ रुपये कर दिया गया, जबकि इस योजना पर वास्तव में सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही खर्च हुए है। 2025-26 के बजट में, सरकार ने इस योजना को 10,800 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट देने का फैसला लिया है।

पांच सालों में 1 करोड़ इंटर्नशिप

यह योजना अक्टूबर 2024 में लॉन्च की गई थी और इसका उद्देश्य अगले पांच सालों में 1 करोड़ इंटर्नशिप प्रदान करना है, जिसमें से 125,000 इंटर्नशिप पहले साल में दी जाएगी। इस योजना को लेकर पूछे गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक सवाल के जवाब में कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा को बताया कि इस योजना का दूसरा चरण जनवरी 2025 में शुरू किया गया था। इस चरण में लगभग 4,55,000 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 71,000 को इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया था, जिसमें से लगभग 9,453 इंटर्नशिप या तो चल रही है या पूरी हो चूकी है। मल्होत्रा ने बताया कि इंटर्नशिप के पहले दो चरण पायलट फेज़ का हिस्सा हैं।

अब तक किस किस सेक्टर में मिली कितनी इंटर्नशिप

इस योजना के तहत अब तक सबसे ज्याद 58% इंटर्नशिप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सरकारी कंपनियों) में दी गई है। इसमें 9,453 में से 5,525 इंटर्नशिप दी गई है। इसमें से, तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने 841, एनटीपीसी लिमिटेड ने 685 और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 344 इंटर्नशिप दी है। बाकी बची हुई 3,928 इंटर्नशिप निजी कंपनियों द्वारा प्रदान की गईं। बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में कुल 1,581 इंटर्नशिप में से, एचडीएफसी बैंक ने 490 इंटर्नशिप प्रदान की है। इसके अलावा अडानी ग्रुप में 66 , रिलायंस में 104 इंटर्नशिप, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 96 और टीसीएस में 73 इंटर्नशिप दी गई है।