Monday, September 22

कौशल राज शर्मा बने दिल्ली जल बोर्ड के 15 दिन पहले योगी के सचिव बनकर आए थे लखनऊ


उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईएएस कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बना दिया गया है। उन्हें 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौशल राज शर्मा को आईएएस शिल्पा सिंदे की जगह दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। दरअसल, आईएएस कौशल राज शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ का करीबी माना जाता है। इसी वजह से उन्हें वाराणसी के बाद अब दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IAS कौशल राज शर्मा हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। वह 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में एमटेक और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए किया है। IAS कौशल राज शर्मा को 2 नवंबर, 2019 को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था। स्वनिधि योजना में वाराणसी अव्वल बना, तो मोदी ने 2022 में PM एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया था।

मायावती के राज में सबसे पहले पीलीभीत के डीएम बने, फिर मुजफ्फरनगर गए। 2013 में जब मुजफ्फरनगर सुलगा तो वहां की कमान संभाली, शांति कायम की। प्रयागराज में 4 महीने और कानपुर-लखनऊ के भी डीएम रहे।

2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा की पीएमओ से नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है। यही वजह है कि समय-समय पर उन्हें बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। लखनऊ के जिलाधिकारी रह चुके लंबे समय तक पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वो वाराणसी के डीएम के साथ ही कमिश्नर का चार्ज भी संभाल चुके हैं।