Wednesday, September 24

पति को मारने के बाद बोला आतंकी, जाकर मोदी से बोल दो- पहलगाम हमले में सुहाग खोने वाली महिला ने बताई आंखोंदेखी

जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इस हमले का सबसे मार्मिक पहलू एक महिला की आंखोंदेखी है, जिसने अपने पति को अपनी आंखों के सामने गोली लगते देखा।

कर्नाटक के शिवमोगा जिले के निवासी मंजूनाथ राव (47) अपने परिवार-पत्नी पल्लवी राव और बेटे अभिजय (18) के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम पहुंचे थे। ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में उनका सैर-सपाटा खूनी मंजर में तब्दील हो गया। पल्लवी ने हमले के बाद एक रिश्तेदार को फोन पर बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह सेना का कोई अभ्यास है, लेकिन कुछ ही देर में सब कुछ बदल गया। जैसे ही वे बस से उतरकर घास के मैदान की ओर बढ़े, एक आम कपड़ों में आतंकी ने उनके पति को सिर में गोली मार दी।

पल्लवी ने आतंकवादी से जब यह कहा कि तुमने मेरे पति को मार डाला, अब मुझे भी मार दो, तो उसने जवाब दिया, मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी से बोल दो। यह संवाद न केवल हमले की निर्ममता को उजागर करता है, बल्कि आतंकियों की सोच और उनके इरादों को भी सामने लाता है।

पल्लवी अब अपने पति के शव को जल्द से जल्द शिवमोगा वापस लाने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि शव को हवाई मार्ग से लाना आवश्यक है, क्योंकि स्थल मार्ग से ले जाना संभव नहीं है। इस बीच, हमले से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंजूनाथ और पल्लवी डल झील में शिकारा राइड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला प्रतीक बन गया है।