
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। घर में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार अपने शीर्ष बल्लेबाजों से बेहद खफा नजर आए। उन्होंने इस हार के लिए सीधे तौर पर नाम लिए बगैर फिल सॉल्ट, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को जिम्मेदार ठहराया।
‘हमें पावरप्ले के बाद में 3 विकेट नहीं खोने चाहिए थे’
में मिली पहली हार के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि 200 नहीं, हम 190 के आसपास लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन पावरप्ले में शुरुआती विकेट खोने से इस मैच में नुकसान हुआ। उन्होंने अपने शीर्ष बल्लेबाज फिल सॉल्ट, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के विकेट जल्दी गंवाने पर कहा कि मुझे लगता है कि इरादा अच्छा था, लेकिन हमें पावरप्ले के बाद में 3 विकेट नहीं खोने चाहिए थे, यह एक विकेट ज़्यादा था।
जितेश, लिविंगस्टोर और डेविड की तारीफ की
पाटीदार ने आगे कहा कि गेंदबाज इस टोटल को बचाने की कोशिश में कमाल के थे, इस लक्ष्य को 18वें ओवर तक ले जाना देखना कमाल का था। जितेश, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह हमारे लिए सकारात्मक था। हम बल्लेबाजी लाइन-अप को लेकर आश्वस्त हैं, वे कुछ सकारात्मक इरादे दिखा रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत अच्छा है।
हमने विकेट को देखते हुए पेशेवर गेंदबाजी की- शुभमन गिल
वहीं, जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें 170 पर रोकना एक अच्छा प्रयास था। विकेट में कभी-कभी कुछ खास होता है। आप 250 रन बनाने के साथ-साथ शुरुआती विकेट भी ले सकते हैं, पहले 7-8 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए कुछ था और हमें पता था कि अगर हम शुरुआती विकेट ले लेते हैं तो हम खेल में बने रहेंगे। हमने विकेट को देखते हुए पेशेवर तरीके से बल्लेबाजी की।