Monday, September 22

अमृतसर में मंदिर पर हमला करने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

पंजाब के अमृतसर में सोमवार को ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले बदमाशों में से एक की पुलिस एकनकाउंटर में मौत हो गई। एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। वही घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान गुरसिदक उर्फ ​​सिदकी के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी विशाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया।

बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने राजसांसी इलाके में मुठभेड़ की। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई। 

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस के अनुसार जब SHO छेहरटा ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया। अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। 

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला

बता दें कि अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार रात को ग्रेनेड हमला हुआ था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। CCTV फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्ति मंदिर पर ग्रेनेड फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। घटना पर कमिश्नर जी.पी.एस. भुल्लर ने उस समय कहा था कि उन्हें इस धमाके में पाकिस्तान की आई.एस.आई. का हाथ होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब में अशांति फैलाने के लिए युवाओं को बहकाते हैं।

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

मंदिर पर ग्रेनेड के हमले की घटना के बाद विपक्ष ने प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है। ये सभी ग्रेनेड हमले सिलसिलेवार तरीके से हुए हैं, जिनमें से कुछ पुलिस स्टेशनों पर भी हुए हैं, जबकि पुलिस अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में व्यस्त है।