Monday, September 22

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते का अंतिम मसौदा कतर के वार्ताकारों ने दोनों पक्षों को सौंप दिया है।

इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते का अंतिम मसौदा कतर के वार्ताकारों ने दोनों पक्षों को सौंप दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है और जल्द ही युद्ध विराम की औपचारिक घोषणा हो सकती है। इसके लिए दोनों पक्षों की ओर से समझौते के अमल की बारीकियों पर अंतिम चर्चा जारी है। यह सहमति ऐसे समय बनी है जबकि अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने में मात्र एक सप्ताह शेष रह गया है। पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इनमें बच्चे, महिला सैनिक समेत महिलाएं और 50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, घायल और बीमार लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इनमें से ज़्यादातर जीवित हैं, लेकिन हमास की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यदि पहला चरण योजनानुसार आगे बढ़ता है, तो समझौते के प्रभावी होने के 16वें दिन, दूसरे चरण पर बातचीत शुरू होगी, जिसके दौरान शेष जीवित बंधकों – पुरुष सैनिकों और सैन्य आयु के पुरुषों को रिहा कर दिया जाएगा और मृत बंधकों के शव वापस कर दिए जाएंगे।