Monday, September 22

 राजस्थान के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टी रहेगी। 

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टी रहेगी। दरअसल, शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, शिविरा पंचाग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के बीच छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन था। वहीं अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्दी की छुट्टी 25 दिसंबर से शुरू होंगे।

दरअसल, शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ने पर स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, शिविरा पंचाग में अवकाश की तिथि पहले ही निर्धारित थी। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के बीच छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन था। वहीं अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्दी की छुट्टी 25 दिसंबर से शुरू होंगे।