Tuesday, September 23

इंडिगो एयरलाइंस के लापरवाही की वजह से यात्रियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

शादियों में जाना हर भारतीय के लिए बहुत बड़ी खुशी होती है। लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलते हैं और कई यादें बनाते हैं। जब किसी दूसरे की लापरवाही की वजह से शादी की तैयारी धरी की धरी रह जाये तो दुख होना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा के साथ।  दरअसल, अमरनाथ मिश्र को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शादी समारोह में सपरिवार जाना था। उन्होंने रविवार को इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग कराया था। फ्लाइट 6E 7439 सुबह 08:15 में लखनऊ से उड़ान भरती है और 10:20 में इंदौर पंहुचा देती है। 

शादी समारोह में जाने के लिए उन्होंने कपडे, जूते, आभूषण और उपहार के लिए खरीदारी की। रविवार को जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला की फ्लाइट देर से आएगी। इंदौर लैंड करने के बाद अमरनाथ मिश्रा सहित दर्जनों यात्रियों को पता चला कि उनका बैगेज लखनऊ ही रह गया है। करीब डेढ़ घंटे तक वो सभी कन्वेयर बेल्ट पर आपने सामान का इंतजार करते रहें। बाद में उन्हें पता चला कि बेल्ट पर घूम रहा सामान दुसरे फ्लाइट का है। अमरनाथ मिश्रा के अनुसार फ्लाइट लेट होने की वजह से उनके पास होटल में चेकइन करके तैयार होने के बाद शादी में शामिल होने भर का वक्त था। इतना समय नहीं था कि दोबारा खरीदारी करें। काउंटर पर पूछा तो बताया गया कि इंदौर के लिए लखनऊ से एक ही फ्लाइट है।