
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के उस प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया है, जिसमें उसने हाइब्रिड मॉडल के तहत तीन साल की लिखित गारंटी और आईसीसी के रेवेन्यू मॉडल में बदलाव की मांग की थी। पीसीबी ने कहा था कि वह अगले तीन साल भारत में होने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेगा। उसके मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में आयोजित किए जाएं। इसके अलावा, आईसीसी से मिलने वाली सालाना राशि में भी बढ़ोतरी की जाए।
भारत में 2025 में महिला वनडे विश्व कप और पुरुष एशिया कप जबकि 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। बीसीसीआई ने पीसीबी से साफ कह दिया कि हमारे यहां आयोजित होने वाले किसी टूर्नामेंट का कोई मैच देश से बाहर नहीं होगा। पीसीबी को आईसीसी से सालाना 5.75 फीसदी (292 करोड़ रुपए) मिलते हैं, जबकि भारत को 38.50 फीसदी (1956 करोड़ रुपए) मिलते हैं। पीसीबी इसे 10 से 13 फीसदी करना चाहता था पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गुरुवार 6 दिसंबर को आईसीसी की अहम बैठक होगी।