Monday, September 22

World Chess Championship Final में डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए गत चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे दौर में हरा दिया।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए गत चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे दौर में हरा दिया। सिंगापुर के रिसॉर्ट्स विश्व सेंटोसा में हो रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के लिरेन को पहली हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में लिरेन ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ रहा था। यह गुकेश की विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली जीत है, जबकि अभी 11 गेम बाकी हैं। गुकेश ने क्वींस गैम्बिट डिक्लाइन्ड में अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी की गलती का फायदा उठाया और जीत की स्थिति में पहुंच गए। डिंग दिए गए समय में आवश्यक 40 चालें पूरी करने में असफल रहे और 37वीं चाल के बाद घड़ी रुकने के कारण वह जीत से चूक गए। मौजूदा विश्व चैंपियन ने कुछ मौके मिस कर दिए, जिससे उनकी स्थिति अस्थिर हो गई।

चेन्नई का 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी, जिसका लक्ष्य सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना है। साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज की दुनिया पर राज करने वाला दूसरा भारतीय बनना है। अब इस जीत के साथ वह आत्मविश्वास के साथ लबरेज होंगे, क्योंकि वह पहले गेम में मिली करारी हार से उबर चुके हैं।