Monday, September 22

लॉरेंस बिश्नोनी के भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोनी ((Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल (Anmol Bishnoi) को अमेरिका के कैलीफोर्निया (California) में हिरासत में लिया गया है। पिछले महीने भारत सरकार ने गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया था। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोनी के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई पुलिस ने अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddique Murder Case)समेत कई अन्य हाईप्रोफाइल मामलों में अनमोल बिश्नोई को आरोपी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) में अनमोल वाटेंड है। अनमोल पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है। अपराध की दुनिया में अनमोल ने अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नक्शेकदम पर एंट्री ली है। 7 अक्टूबर 2021 को अनमोल जमानत पर रिहा हुआ था और साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता था। 

अनमोल के संपर्क में थे शूटर

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा था कि बाबा सिद्दीका हत्याकांड में शामिल शूटर अपराध से पहले अनमोल के संपर्क में थे। अधिकारियों के अनुसार कनाडा और अमेरिका में रहते हुए अनमोल और तीन संदिग्ध शूटरों के बीच स्नैपचैट के माध्यम से मैसेज का आदान प्रदान हुआ था।