Monday, September 22

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।

पीएम मोदी ने झांसी मेडिकल कालेज की घटना को हृदयविदारक बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना मन को व्यथित करने वाली है।  झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड के SNCU में आग लगने से 10 नवजात जिंदा बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। शुक्रवार की रात पूरे कैंपस में चीख पुकार मच गई। जहां नवजात बच्चों को भर्ती किया गया था, वह पूरे तरीके से जल गया। मशीनें मलबे में तब्दील हो गई थी। एक-एक करके बच्चों के शव बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे।