
भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने क्या बुरा कहा है। जो लोग अनावश्यक बवाल मचा रहे हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि यदि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एकजुट रहेंगे तो भारत को और ताकत मिलेगी, तो इसमें गलत क्या कहा है? पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम बिखरेंगे और एकजुट नहीं रहेंगे तो भारत की ताकत दूनिया के पटल पर कमजोर हो जाएगी। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई गलत बयान दिया है। रमेश पोखरियाल ने आगे कहा कि आर्थिक क्षेत्र में आज हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यह छोटी बात नहीं है। यदि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी कहते हैं कि सब एकजुट रहो, एकजुटता में ही देश की प्रगति है, तो इसमें बुरा क्या है? मेरा मानना है कि बंटकर हम देश का भला नहीं कर सकते। विपक्ष और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बांटने की ही नीति अपनाई है। आज तक कांग्रेस ने हमेशा बांटो और राज करो के तहत सत्ता हासिल किया है। देश में अब यह अब नीति नहीं चलेगी। मेरा मानना है कि देश एकजुट है, देश प्रगति कर रहा है, दुनिया के आकर्षण का केंद्र भारत बनकर उभर रहा है।