
पाकिस्तान (Pakistan) में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। पाकिस्तान में अक्सर ही अलग-अलग जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। इसकी वजह है देश में बसा हुआ आतंकवाद और सामान्य अपराध, जो कानून व्यवस्था के कंट्रोल से बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। इस वजह से पाकिस्तान में सामान्य अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ गई है। ऐसे में अक्सर ही पाकिस्तान में बम ब्लास्ट और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, शनिवार, 9 नवंबर को पाकिस्तान के क्वेटा (Quetta) में सामने आया है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज भीषण बम ब्लास्ट हुआ। कुछ लोग कह रहे हैं कि क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बैक-टू-बैक दो धमाके हुए।
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आज हुए इस बम ब्लास्ट में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बताई जा रही है। इस बम ब्लास्ट में 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट के बाद मौके पर बम निरोधक दस्तों को भी बुला लिया गया है और जांच की जा रही है कि कहीं और कोई बम तो नहीं है।