
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और विश्वजीत कदम जैसे कई बड़े नेताओं के नाम हैं। साथ ही विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट और पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के दो बेटों धीरज और अमित को भी टिकट दिया गया है। नाना पटोले साकोली से, थोराट संगमनेर से, चव्हाण कराड दक्षिण और सीडब्ल्यूसी सदस्य नसीम खान चांदीवली से तथा वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी सीट से मैदान में उतरेंगे।
लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी पवार परिवार के बीच चुनावी मैदान में कशमकश होगी। बारामती विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम अजित पवार को अपने भतीजे युगेंद्र पवार से चुनौती मिलेगी। एनसीपी (शरद) ने गुरुवार को जारी 45 उम्मीदवारों की सूची में शरप पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार को बारामती से टिकट दिया है। लोकसभा चुनाव में बारामती संसदीय सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला अपनी ननद और दिग्गज नेता शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले से हुआ था जिसमें सुप्रिया सुले को जीत मिली थी।