Tuesday, September 23

झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

झारखंड विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2024) के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। फर्स्ट लिस्ट में 35 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा की गई है। इसमें बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren), उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) गांडेय सीट से और भाई बसंत सोरेन दुमका सीट से को कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। INDIA गठबंधन के तहत झारखंड में JMM 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने भी सोमवार देर रात 21 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली ल‍िस्‍ट जारी कर दी।

पार्टी ने डूमरी से बेबी देवी, राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, सारठ से उदय शंकर सिंह, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, सिल्ली से अमित महतो, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है। इसके अलावा मनोहरपुर से जगत मांझी, खरसावां से दशरथ गागराई, ईचागढ़ से सबिता महतो, चाईबासा से दीपक बिरुआ, मझगांव से निरल पूरती, तमाड़ से विकास मुंडा, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू, तोरपा से सुदीप गुड़िया, लातेहार से बैद्यनाथ राम, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, जमुआ से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, सिमरिया से मनोज चंद्रा,बरकट्ठा से जानकी यादव, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी और गुमला से भूषण तिर्की को टिकट दिया है।