हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंंगे। इससे पहले दोनों चुनाव के एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं। अब इन नतीजों को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाल ही में विवाद में घिरे रहे बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी ना करने की सलाह दी है। दरअसल, ओलंपिक के बाद जब विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामा तो बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट के साथ बजरंग पुनिया पर निशाना साधा था।