Monday, September 22

शाम से पहले राज्य को नया सीएस मिलना लगभग तय है। कौन होगा, अभी तय नहीं है। इस पर केंद्र व राज्य के बीच लंबा मंथन चल रहा है। इसी मंथन में अंतिम नाम झूल रहा है।

प्रदेश की प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव (सीएस) वीरा राणा की दूसरी पारी सोमवार को खत्म हो जाएगी। शाम से पहले राज्य को नया सीएस मिलना लगभग तय है। कौन होगा, अभी तय नहीं है। इस पर केंद्र व राज्य के बीच लंबा मंथन चल रहा है। इसी मंथन में अंतिम नाम झूल रहा है।

15 दिनों से जारी मंथन के बीच रविवार देर रात तक फोन घनघनाते रहे। वैसे तो मुख्यमंत्री कार्यालय में एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, एसीएस गृह एसएन मिश्रा और केंद्र में प्रतिनियुक्त वरिष्ठ आइएएस अनुराग जैन का नाम दौड़ में बताया जा रहा है। प्रबल संभावना राजौरा व मिश्रा में से किसी एक की है, लेकिन राजस्थान व बिहार मॉडल चला तो अनुराग दोनों पर भारी रहेंगे।
वहीं, वीरा ने भी एक और सेवावृद्धि की उम्मीद नहीं छोड़ी है। सरकार ने राणा को इकबाल बैंस के रिटायर्ड होने के बाद 30 नवंबर 2023 को प्रभार सौंपा था, फिर स्थाई जिम्मेदारी दी। 31 मार्च को कार्यकाल खत्म हो रहा था, 6 माह की सेवावृद्धि दी।