Monday, September 22

प्लेटफार्म पर शुरु हो रहे मेंटनेंस कार्य के चलते भारतीय रेल्वे ने पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरुरी खबर है। अगर आप भी 16 से 28 सितम्बर के बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे का ये बदलाव आपके काम आ सकता है। जबलपुर रेलवे स्टेेशन के प्लेटफार्म पर शुरु हो रहे मेंटनेंस कार्य के चलते रेलवे ने सूबे के जबलपुर, कटनी, सतनासे गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ शार्ट ट्रर्मिंनेट ( गंतव्य से पहले रोकने ) का फैसला लिया है।

जबलपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को मुख्य रेलवे स्टेशन तक लाने की बजाए मदनमहल स्टेशन पर रोका जाएगा। वहीं, जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को तय अवधि के बीच रद्द किया गया है।

जबलपुर मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन कमीशन का कार्य चल रहा है। वहीं, जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर वाशेबल एप्रेन का काम भी 16 से 27 सितंबर तक होगा। इसे देखते हुए कई ट्रेन का शर्ट टर्मिनेट और कईयों को रद किया गया है। रेलवे ने रीवा- इतवारी एक्सप्रेस को 19, 22, 24, 26 सितंबर तक के लिए रद कर दिया है।

.