2 lakh names were deleted from Ladli Behna Yojana due to objections मध्यप्रदेश में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की श्रम में भागीदारी बहुत कम है। यही कारण है कि प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसी महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरु की। परिवार में महिलाओं की भूमिका और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इसकी घोषणा की थी।
महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए भी इस योजना को महत्वपूर्ण बताया जाता है हालांकि इसपर विवाद और बवाल भी खूब हुए हैं। लाड़ली बहना योजना के संबंध में कांग्रेस अक्सर दो सवाल उठाती है। बीजेपी द्वारा योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने और जिन लाखों महिलाओं के नाम काटे गए, उन्हें दोबारा जोड़ने की मांग कांग्रेस जब-तब करती रहती है।