महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर परिवहन निगम मुख्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर प्रबंध निदेशक (एएमडी) राम सिंह वर्मा ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कुल 7000 रोडवेज बसें और 550 शटल बसों का संचालन किया जाएगा।
महाकुंभ का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से 27 फरवरी के बीच होगा और इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा 8 से 27 फरवरी तक चलेगा। प्रमुख स्नान की तिथियों में 13, 14, 29 जनवरी, 3, 12, और 26 फरवरी शामिल हैं, जिनमें मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को सर्वाधिक भीड़ की संभावना है।