Sunday, November 9

कच्चे तेल के दामों में आई बड़ी गिरावट से सरकारी तेल कंपनियों को जोरदार फायदा होगा। उन्हें सस्ते में क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) मिलेगा, लेकिन आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है

महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। साथ ही बड़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने और परेशान कर रखा है। बता दें कि अमरीका में फिर से मंदी की आशंका गहराने और चीन में सुस्ती से क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) की कीमतें मंदलवार को करीब 5% गिरी, वहीं बुधवार को भी करीब 1% की गिरावट आई। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और ब्रेंट क्रूड ऑयल 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो पिछले 9 महीने का सबसे निचला स्तर है।

कच्चे तेल के दामों में आई बड़ी गिरावट से सरकारी तेल कंपनियों को जोरदार फायदा होगा। उन्हें सस्ते में क्रूड ऑयल मिलेगा, लेकिन आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है, क्योंकि तेल कंपनियां पूर्व में हुए घाटे का बहाना बनाकर कीमतों में कटौती को टाल देती है और केंद्र सरकार भी मूकदर्शक बनी हुई है। अगस्त 2024 में सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल (Petrol) बेचने पर 9.3 रुपए प्रति लीटर और डीजल (diesel) बेचने पर 7.6 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा था जो अब 13-14 रुपए प्रति लीटर होने के आसार हैं।