
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल मंगलवार देर शाम उदयपुर पहुंचे। वे गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से उदयपुर की ओर बढ़े ही थे कि यहां मौजूद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी। सामने आया कि युकां कार्यकर्ता पिछले दिनों सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी से नाराज थे।
काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अग्रवाल की गाड़ी पर स्याही फेंकी गई। आनन फानन में भाजपा पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। प्रदर्शन कर रहे युकां कार्यकर्ताओं को हटाकर राष्ट्रीय महामंत्री की गाड़ी को आगे बढ़ाया।