बीसलपुर बांध में पानी की रफ्तार कम हो गई है। क्षेत्र में बारिश होने से त्रिवेणी नदी का बहाव कुछ जरुर बढ़ा है, लेकिन पानी की आवक अभी कम ही है। पिछले दस दिन की बात की जाए तो जहां 16 अगस्त पर पानी 20 सेंटीमीटर आया था, वहीं अब पिछले सप्ताह भर से छह सेंटीमीटर से अधिक नहीं आया है।