Monday, September 22

लाड़ली बहनों चेक कर लो खाता, आ गए हैं 1500 रूपए

1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अगस्त महीने की किश्त ट्रांसफर कर दी है। अगस्त के महीने में सरकार ने लाड़ली बहनाओं को 1250 रूपए की किस्त के साथ रक्षाबंधन का 250 रूपए का तोहफा भी दिया है। तो जल्दी कीजिए और अपना खाता चेक कर लीजिए की आपके खाते में पैसा आया है या नहीं ?

लाड़ली बहनाओं के खाते में ट्रांसफर हुए पैसे

श्योपुर जिले के विजयपुर में हुए स्व सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने पहले तो 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि को सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किया। फिर इसके बाद लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की किश्त को खातों में ट्रांसफर किया। इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप 250 रुपये भी उनके खातों में भेजे गए।

लाड़ली बहना को 10 से 15 हजार रुपए मिलेंगे महीने

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10-15 हजार रुपए महीने मिले। इसके लिए सरकार उन्हें ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। टीकमगढ़ में सीएम डॉ मोहन यादव ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।