ट्रेन में तो आपने कई बार का सफर किया होगा। भारतीय लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए ट्रेन सबसे सस्ता और बढ़िया साधन लगता है। ट्रेन में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कोच तय किए जाते हैं। इन डिब्बों (कोच) की वजह से ट्रेन काफी लंबी होती है। वहीं कुछ ट्रेन तो ऐसी हैं, जिन्हें चलाने के लिए कई इंजन की जरुरत होती है। भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है, क्या आपको इसका जवाब मालूम है? यह वो ट्रेन है, जिन्हें खींचने के लिए 4-5 इंजन लगते हैं। सोचिए वह ट्रेन कितनी लंबी होगी जिसे खींचने के लिए चार से पांच इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है। इस सवाल का जवाब तलाशते हैं और आपको बताते हैं कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है।
सुपर वासुकी ट्रेन (Super Vasuki Train)
भारत के लोग इस नाम की ट्रेन को बहुत कम जानते होंगे। भारत की सबसे लंबी ट्रेन का नाम सुपर वासुकी (Longest Train in India) है। जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के 75वीं सालगिरह पर इस ट्रेन को शुरू किया गया था। इस ट्रेन को चलाने के लिए 6 इंजनों की जरूरत पड़ती है। बता दें कि इस ट्रेन में 20 से 30 डब्बे नहीं, बल्कि 295 डिब्बे होते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह ट्रेन की लंबाई करीबन 3.5 किलोमीटर है। एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में करीब 1 घंटा तो लग ही जाएगा।
आम यात्री ट्रेन नहीं है सुपर वासुकी
सुपर वासुकी इंडियन रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी है। यह ट्रेन छ्त्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है। इस दूरी को तय करने में यह मालगाड़ी कुल 11 घंटे 20 मिनट का समय लेती है। स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरती है तब एक-एक करके डिब्बे गुजरते रहते हैं और ये सिलसिला चलता ही रहता है। लगभग साढ़े चार मिनट में यह ट्रेन एक स्टेशन को पार कर पाती है।
विवेक एक्सप्रेस है सबसे लंबी दूरी की ट्रेन
विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है। बता दें कि यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलती है और कन्याकुमारी तक जाती है। यह ट्रेन विशाखापट्टनम, तिरुवंतपुरम, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, व भुवनेश्वर जैसी कई स्टोशनों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन करीबन 23 डिब्बों के साथ चलती है और ये ट्रेन 4234KM का सफर तय करती है।
दुनिया में सुपर वासुकी से भी लंबी ट्रेन
भारतीय रेलवे इससे पहले एनाकोंडा और शेषनाग जैसी ट्रेनें चला चुकी है। पर क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी थी? सुपर वासुरी से दोगुना ज्यादा लंबी ट्रेन द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है। इसकी शुरुआत 2001 में हुई थी और इसकी लंबाई 7.353 किमी थी। दुनिया के इतिहास की यह अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।