मप्र पर्यटन विभाग द्वारा शनिवार को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एक्सीलेंस स्कूल और रवींद्र भवन में विभिन्न चरणों में किया गया। प्रतियोगिता में 294 विद्यालयों की प्रतिभागियों ने नामांकन कराया था, जिसमें से 214 प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया।
सागर मप्र पर्यटन विभाग द्वारा शनिवार को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एक्सीलेंस स्कूल और रवींद्र भवन में विभिन्न चरणों में किया गया। प्रतियोगिता में 294 विद्यालयों की प्रतिभागियों ने नामांकन कराया था, जिसमें से 214 प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। विभिन्न राउंड में सरकारी स्कूलों की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि राज्य के धरोहरों, सांस्कृतिक धरोहरों और पर्यटक स्थलों के प्रति जागरूकता के लिए प्रतियोगिता पर्यटन विभाग की अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी चयनित हुए हैं वह मप्र स्तर पर अपना टैलेंट दिखाएंगे। चयनित प्रतिभागियों को शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की किसी भी पर्यटन स्थल पर पर्यटन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अपर कलेक्टर एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में सागर के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव ने कहा कि प्रदेश की पर्यटन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने भी अपने विचार रखे।