सालभर पहले हुई स्कूल में रोबोटिक्स की शुरुआत, 9वीं से 12वीं क्लास के 42 स्टूडेंट ने इसमें दाखिला लिया है। इस सत्र से 6वीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन मिलेगा।
सरकारी स्कूल का नाम आते ही ब्लैक बोर्ड, पुराना भवन और अव्यवस्थित कक्षाएं जहन में आती हैं। लेकिन, अब ये तस्वीर बदल रही है। Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब चैट जीपीटी से लेकर रोबोट तक की पढ़ाई कर रहे हैं। इसी सत्र से सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को रोबोट की प्रोग्रामिंग और कोडिंग सिखाई जा रही है।
राजधानी Bhopal के सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल में हर हफ्ते इसकी क्लास लग रही है। कक्षा नौवीं से १२वीं तक के 42 बच्चों का रोबोटिक्स के लिए चयन हुआ है। इसी सत्र से कक्षा छठवीं से आठवीं तक को भी इस कोर्स में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षक हेमंत दुबे ने बताया कि दो साल पहले रोबोटिक्स को शुरू किया था। सप्ताह में एक दिन इसकी क्लास होती है। बेसिक नॉलेज के साथ थ्योरिकल और प्रेक्टिकल कराया जाता है।