Monday, September 22

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर इस तारीख से दौड़ेगी ट्रेन

दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल पर ट्रेन दौड़ते देखने का लंबा इंतजार खत्म होता दिख रहा है।

World Highest Railway Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल पर ट्रेन दौड़ते देखने का लंबा इंतजार खत्म होता दिख रहा है। भारतीय रेलवे रियासी और संगलदान के बीच नियमित रेल सेवा 15 अगस्त से शुरू हो सकती है। कश्मीर रेल लिंक परियोजना के हिस्से के रूप में इस सेवा की शुरुआत से यात्री जम्मू के रियासी से कश्मीर के बारामुला तक यात्रा कर सकेंगे।

रियासी-संगलदान के बीच 46 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के चालू होने के साथ 272 किलोमीटर के उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना में से कुल 255 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा और कटरा व रियासी के बीच केवल 17 किलोमीटर का काम शेष रह जाएगा। रेलवे ने पिछले माह ही संगलदान से चिनाब ब्रिज होते हुए रियासी के बीच 40 किमी प्रति घंटे की गति से 8 कोच वाली मेमू ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया।