बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन को खुफिया विभाग से सीमा पार सोने की तस्करी सूचना मिली थी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक भारतीय को 7.87 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया जिसकी अनुमानित कीमत 5.82 करोड़ रुपये है। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन को खुफिया विभाग से सीमा पार सोने की तस्करी सूचना मिली थी। सुबह 8.35 बजे बांग्लादेश की तरफ से कई लोग सीमा की तरफ आते दिखे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
बीएसएफ ने बाद में आरोपी और बरामद सोने को राजस्व खुफिया निदेशालय, कोलकाता के हवाले कर दिया। आर्या ने कहा, “हमारे जवान अच्छा काम कर रहे हैं। वे सीमा पार तस्करी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने का काम करते रहेंगे।” उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी सोने की तस्करी के बारे में बीएसएफ के ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 पर जानकारी दे सकते हैं। वे 9903472227 पर वाट्सऐप या वॉइस मैसेज भेजकर भी सूचना दे सकते हैं। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और सूचना सही होने पर समुचित इनाम भी दिया जाएगा।