Monday, September 22

NTA ने जारी किया री-एग्जाम का रिजल्ट, संशोधित परिणाम के साथ रैंक लिस्ट आउट, ऐसे करें चेक

विवादों से घिरी ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। NTA ने आज संशोधित रैंक लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम और एनईईटी (UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों की रैंक में संशोधन की घोषणा की। NTA ने बताया कि NEET (UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट (https://exams.nta) पर होस्ट किए जा रहे हैं। .ac.in/NEET/) उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।”

  • छात्र सबसे पहले NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर लॉगइन करें।