एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के एक हिस्से में प्री-मॉनसूनी बारिश का दौर शुरु हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का बड़ा हिस्सा अब भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। हालात ये हैं कि सूबे के भिंड और दतिया जिले के अलग-अलग इलाकों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि ये मौतें लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई हैं। इनमें दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि तीन मृतकों के परिजन ने लू लगने से हालत बिगड़ने की जानकारी दी है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, हालांकि उन्होंने अबतक मौते के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
एक तरफ वैश्विक तौर पर देखें तो सऊदी अरब में भीषण गर्मी पड़ रही है। पराप्त जानकारी के अनुसार, यहां बीते कुछ दिनों में 650 से अधिक लोगों की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो चुकी है। गर्मी का ऐसी ही प्रचंड रूप मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से पर भी देखा जा रहा है। भिंड और दतिया जिले की ही बात करें तो यहां एक दिन में 5 लोगों की गर्मी की चपेट में आकर मौत हुई है। हालांकि, इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। बता दें कि, ये पांचों मौतें मंगलवार को हुई हैं।
किस तरह हुई मौतें
-अटेर के प्रतापपुरा में रहने वाले 46 वर्षीय फिरोज पुत्र मुल्ले खान अपने खेत पर गए थे। परिजन का कहना है कि अचानक उन्हें चक्कर आया और वो खेत में ही गिर पड़े। बड़े भाई सलीम खान खेत पर पहुंचे तो फिरोज का शरीर तप रहा था। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
समय पर पानी न मिलने से मौत
दतिया जिले के भांडेर थाना इलाके के दलीपुरा रोड पर एक 55 साल के महेंद्र वंशकार पुत्र रामदास वंशकार की प्यास लगने के दौरान समय पर पानी न मिल पाने के कारण मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
भिंड जिला स्वास्थ्य मलेरिया अधिकारी डॉ डीके शर्मा का कहना है कि लोगों की अचानक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पांचों मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।