प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महाराष्ट्र में हर मौसम के अनुकूल वधावन पोर्ट (Vadhavan Port) विकसित करने सहित 5 बड़े फैसले लिए। कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र के दहानू के पास वधावन में 76,220 करोड़ रुपए की लागत से एक ऑल-वेदर ग्रीनफील्ड बंदरगाह की स्थापना को मंजूरी दी गई है, इसमें भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है। यह पोर्ट बनने पर दुनिया के 10 सबसे बड़े पोट्र्स में शामिल होगा। इस पोर्ट से करीब 12 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
समुद्र में फ्लोटिंग टर्मिनल: रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में सरकार ने ऑफ शोर विंड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इसके तहत समुद्र में फ्लोटिंग टर्मिनल बनाए जाएंगे। इसके तहत गुजरात व तमिलनाडु में कुल 7453 करोड़ रुपए की लागत से 500-500 मेगावाट की दो ईकाइयां लगेंगी।
14 फसलों का MSP बढ़ाया
कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दी। धान की एमएसपी 117 रुपए बढ़ाकर 2300 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल की गई है। वैष्णव ने बताया कि किसानों को एमएसपी के रूप में 2 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे जो पिछले सीजन से 35000 करोड़ ज्यादा होंगे। रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का, कपास, तूअर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन व तिल का भी एमएसपी बढ़ाया गया है। अनाज भंडारण के लिए देश में 2 लाख नए गोदाम का निर्णय लिया है।
फसल मूल्य (क्र) वृद्धि(क्र)
धान 2,300,117बाजरा 2,225,135
मूंग 8,622,124
मूंगफली 6,783,406
सोयाबीन 4,892,292
वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी
वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तार करते हुए सरकार एक नया टर्मिनल बनाएगी, जिसमें रनवे, हाईवे और अंडरपास बनाया जाएगा। इस पर सरकार 2870 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी।
फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस और लैब बनाई जाएंगी। वहां हर साल 9000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 2254 करोड़ रुपए खर्च होंगे।