Tuesday, September 23

मंगलवार शाम भूकंप के झटकों से कांप उठा भारत का ये हिस्सा, 3.1 रही तीव्रता

पूर्वोत्तर का राज्य असम अचानक भूकंप के झटकों से हिल गया। बुधवार रात 8 बजकर 27 मिनट पर धरती हिलने लगी और लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार मंगलवार को असम के ​करबी एनलांग क्षेत्र में 26.22 अक्षांश और 93.46 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 05 किलोमीटर था।