जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा में आतंकी हमला करने वाली चार आतंकियों का स्केच जारी किया है। आतंकियों ने मंगलवार और बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों की चौकी को निशाना बनाकर डबल अटैक किया था। इसके साथ ही पुलिस ने 20 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को आतंकिेयों ने 4 राष्ट्रीय राइफल और पुलिस के चेतरगला चेकपोस्ट पर हमला किया था और भाग गए थे। इसके अलावा इन आतंकियों ने गंडोह इलाके में बुधवार को फिर हमला किया और छह सुरक्षा बल के जवान और एक पुलिस के सिपाही को घायल कर भाग गए थे।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में चार आतंकी हमले हुए हैं। इसमें से दो आतंकी हमले डोडा में इसमें एक सिपाही और छह जवान घायल हो गए। तीसरा आतंकी हमला कठुआ में इसमें एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकी मारे गए। वहीं चौथा और सबसे पहला हमला रियासी में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस में हुआ। इसमें चालक सहित 9 आम नागरिक मारे गए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में ‘अलर्ट एडवाइजरी’ जारी की है। इसमें कहा है कि जम्मू और राजौरी के लोगों से आग्रह किया गया है कि वह इंजन चालू करने से पहले अपने वाहनों की अच्छी तरह जांच कर लें। आपके वाहन में आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
SP Hqrs Doda– 9797649362
SP Bhaderwah– 9419105133
SP Ops Doda- 9419137999
SDPO Bhaderwah – 7006069330
DY.SP Hqrs Doda- 9419155521
SDPO Gandoh -9419204751
SHO PS Bhaderwah- 9419163516
SHO PS Thathri 9419132660
SHO PS Gandoh -9596728472
IC PP Thanalla -9906169941
PCR Doda – 7298923100,9469365174,9103317361
PCR Bhaderwah- 9103317363