
क्या बोले मुख्यमंत्री- ज्योतिर्लिंग को भी जोड़ेंगे योजना से
इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि यह बदलते दौर का समय है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चलाना हमारे लिए सौभाग्य है। इस प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र बहुत बड़ा है। ग्वालियर से जबलपुर जाने में तो कई घंटे लग जाते हैं, एसलिए अब हवाई यात्रा की जरूरत पड़ी है। पूरे देश में एमपी ऐसा राज्य है, जहां एयर एम्बुलेंस जनता को समर्पित है। मैं सिंगरौली गया तो लोगों ने बोला ट्रेन में अभी समय लगेगा। तब मैंने भोपाल और सिंगरौली की कनेक्टिविटी का वादा किया था। हम 30 हवाई पट्टियों का अभी और विस्तार करने वाले हैं।
इसलिए खास है पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा इसलिए भी खास है, क्योंकि मध्यप्रदेश के भीतर एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इससे मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर सिंगरौली और खजुराहो जिले में भी हवाई जहाज से यात्रा की जा सकती है। इस सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) की ओर से किया जा रहा है।