Sunday, November 9

NCP में होने वाला है बड़ा खेला! अजित पवार ने बुलाई थी बड़ी बैठक

महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेताओं में बेचैनी का माहौल है। दरअसल एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने राज्य भर में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, इनमें से 8 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि अजित पवार गुट ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे, इनमें से एकमात्र रायगढ़ सीट पर विजय मिली। खुद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अपनी भाभी सुप्रिया सुले से हार गईं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस को 13 सीटें मिली है, जो पिछले लोकसभा चुनाव में महज एक थी। जबकि 23 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस साल 9 सीटों पर सिमट गई है। इस बार लोकसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 9, एनसीपी (शरद पवार) को 8, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 7, एनसीपी (अजित पवार) को एक और अन्य को एक सीट पर सफलता मिली है।
लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे. फिलहाल राज्य की जनता विपक्षी खेमे के पक्ष में ज्यादा नजर आ रही है। इसलिए अजित पवार गुट में बेचैनी बढ़ रही है। अजित पवार ने आज अपनी पार्टी के विधायकों की अहम बैठक बुलाई थी। खबर है कि इस बैठक में 5 विधायक अनुपस्थित रहे।

अटकलों का बाजार गर्म

अजित पवार गुट के मंत्रियों की आज अजित पवार के ‘देवगिरी’ बंगले पर बैठक हुई। इसके बाद ट्राइडेंट होटल में सभी विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में 5 विधायक नहीं आये। जानकारी सामने आ रही है कि इन पांचों विधायकों ने पार्टी के वरिष्ठों को अपने कारण बताए हैं। लेकिन राजनीतिक गलियारों में विधायकों की गैरमौजूदगी की जमकर चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज अजित पवार गुट के विधायकों की बैठक में नरहरि जिरवाल, सुनील टिंगरे, राजेंद्र शिंगणे, अन्ना बनसोडे, धर्मराव बाबा आत्राम बैठक अनुपस्थित रहे। खबर है कि बैठक के दौरान अजित खेमे ने इस बात पर चर्चा कि की जल्द से जल्द महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया जाए। साथ ही लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी मंथन किया गया।

‘हम एकजुट हैं’

महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने कहा, ”जानबूझकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि हमारे विधायक एनसीपी शरद पवार गुट के संपर्क में हैं… हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं और हम एकजुट हैं। ऐसी अफवाहें और फर्जी वीडियो चुनावों के दौरान भी प्रसारित किया जा रहा था।”