Tuesday, September 23

रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, पेंशनर्स के लिए 1128 बैंक शाखाओं में खुलेंगे स्पर्श सेवा केंद्र

अब सभी सैन्य कर्मियों को टेली मानस सेल के जरिए 24 घंटे मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Defence) सशस्त्र सेना कर्मियों व उनके परिजनों के लिए टेली मानस सेल (Tele Manas Cell) स्थापित करेगा। इस संबंध में बुधवार को रक्षा व स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सशस्त्र सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने गत वर्ष दिसम्बर में पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय में विशेष टेली-मानस सेल का उद्घाटन किया था। अब इसका विस्तार देशभर में किया जा रहा है। टोल-फ्री नंबर 14416 के जरिए चौबीसों घंटे टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
रक्षा पेंशनभोगियों की मदद के लिए शुरू की गई रक्षा मंत्रालय की पहल स्पर्श (पेंशन प्रशासन प्रणाली-रक्षा) का लाभ अब दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लाखों पेंशनर्स को भी मिल सकेगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) ने देशभर में चार बैंकों की 1128 शाखाओं में स्पर्श सेवा केंद्र खोलने के लिए चार बैंकों के साथ बुधवार को करार किया है। ग्यारह बैंकों की शाखाओं में यह केंद्र पहले से स्थापित है। अब देशभर में कुल 15 बैंकों की 26 हजार से अधिक शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध होगी।