Wednesday, September 24

वाराणसी से नरेंद्र मोदी पिछड़े, कांग्रेस के अजय राय आगे, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

वाराणासी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ गए है। फिलहाल इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक अजय राय आगे चल रहे हैं। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस सीट से पिछले दो बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते आए हैं।

2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं मोदीआपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 में लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, इस बार वह बीजेपी की टिकट पर तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

शुरुआती रुझानों में एनडीए इंडिया गठबंधन इतनी सीटों पर आगे
18वें लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। 18वें लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान आ गए हैं। डेटा नेट के मुताबिक़, एनडीए गठबंधन 257 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन 165 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 34 सीटों पर आगे है। 18वें लोकसभा चुनाव सात चरण में हुए हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को हुए थे, जबकि आख़िरी चरण में एक जून को वोट डाले गए। आज 543 में से 542 सीटों पर मतों की गिनती हो रही है। सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.