Tuesday, September 23

राष्ट्रपति मोदी सरकार को देंगी विदाई भोज, 5 जून को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए विदाई रात्रिभोज का आयोजन करेंगी। 2024 के आम चुनावों के लिए लोकसभा के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद निवर्तमान मंत्रिमंडल का विदाई रात्रिभोज राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी तथा सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों से मतगणना शुरू होगी तथा बाद में ईवीएम से मतगणना की जाएगी।