Tuesday, September 23

एरोन जोन्स ने 10 छक्कों की मदद से खेली तूफानी पारी, अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अमरीका ने एरोन जोन्स और आंद्रिस गोउस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से कनाडा को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजाई शुरुआत की है।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान मोनांक पटेल ने 16 गेंद पर 16 और कोरी एंडरसन ने पांच गेंद पर नाबाद तीन रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर डक पर आउट हुए। कनाडा के लिए कलीम साना, निखिल दत्ता और डिलोन हेलिगर ने एक – एक विकेट झटके।