Wednesday, September 24

एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सामूहिक हत्याकांड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां परिवार के मुखिया ने अपने ही परिवार के 7 लोगों की हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में सामने आए इस सामूहिक हत्याकांड से पूरा गांव दहशत में है। पुलिस के मुताबिक एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या के इस मामले में परिवार के मुखिया ने एक-एक को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या कर मुखिया ने खुद लगाई फांसी

इसके बाद मुखिया ने खुद भी फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया। मामले में हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। घटना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

आरोपी मानसिक विक्षिप्‍त

पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक विक्षिप्‍त बताया जा रहा है। वह नशे का आदी तो नहीं था इसकी भी पड़ताल की जा रही है। घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित का पत्‍नी से विवाद था। विवाद के दौरान ही यह घटना हुई।